स्टोन क्रेशर मालिक की हत्या का खुलासा, तीन साजिशकर्ता गिरफ्तार

0
220

उधमसिंहनगर। स्टोन क्रेसर मालिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किये गये है। वहीं मामले में दो शूटर, मुख्य आरोपी तथा एक सहआरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 13 अक्टूबर को कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ग्राम जुडका द्वारा थाना काशीपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके ताऊ महल सिंह पुत्र स्व सिंगारा सिंह की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। बताया कि उनके ताउजी को 6—7 दिन पहले कनाडा से एक व्यक्ति जिसका नाम हरजीत सिंह उर्फ काला है, ने फोन पर उन्हे जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गयी। मामले मे जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त घटना में शामिल पन्नू जो गुलजारपुर का रहने वाला है जो बंजारी गेट के पास जंगल में छिपा हुआ है तथा कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापेमारी की तो आरोपी पन्नू ने पुलिस पर फायर झौंक दिया। जिस पर पुलिस ने उसे घेर घोटकर दबोच लिया। तथा उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिये। आरोपी प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह पुत्र हरजाब सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर काशीपुर ने बताया कि मैं पूर्व में बतौर एकता स्टोन क्रेशर पर मुशीं का कार्य करता था। स्टोन केशर में महल सिंह, सुखवन्त सिंह व उसका भाई हरजीत उर्फ काले व जगप्रीत सिंह पार्टनर थें करीब दो वर्ष हरजीत काले महल सिंह व सुखवंत सिंह के बीच आपस में पार्टनरशिप को लेकर ं विवाद रहने लगा। परन्तु महल सिंह काले के दबाब में नहीं आ रहा था जिस कारण हरजीत उर्फ काले महल सिंह से दुश्मनी रखने लगा। बताया कि हरजीत उर्फ काले तथा प्रभजोत उर्फ पन्नू स्वयं भी स्टोन केशर बनाना चाहते थे जिसका मृतक महल सिंह विरोध कर रहा था। हरजीत सिंह उर्फ काले एंव उसके भाई सुखवंत सिंह के बीच पंचायत के माध्यम से विवाद सुलझाया गया लेकिन काले संतुष्ठ नहीं था जिस कारण हरजीत सिंह, महल सिंह से दुश्मनी रखने लगा। हरजीत सिंह के द्वारा मुझसे सिगनल एप के माध्यम से महल सिंह की हत्या करने के लिये अपने पास कारतूस व वैपन दिये तथा शूटरों की व्यवस्था रखने को कहा। हरजीत के कहने पर मैने उसके गैंगस्टर दोस्त को व्हटस अप के माध्यम से मृतक महल सिंह एंव उसके पुत्र की फोटों भेजी थी। जिसके बाद मैने शूटरों के लिए बाइक की व्यवस्था की व इस काम में महिला रजविन्दर कौर व सेवी से सम्पर्क में रहने लगा। जिसके बाद शूटर आये जिन्हे में लेने गया और उन्हे महल सिंह का घर दिखाया। जिसके बाद उन्होने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रजविन्दर कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर व सुखदेव सिंह उर्फ सेवी पुत्र प्रीतम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here