एसटीएफ ने हरिद्वार के ईनामी बदमाश को दून से किया गिरफ्तार

0
67

देहरादून। एसटीएफ ने हरिद्वार के 25 हजार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर को दून के बिधौली से गिरफ्तार कर लिया है।
आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा गिरफ्तार किए गए इनामी अपराधी के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी दीपक सैनी के विरुद्ध जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर, लक्सर, गंगनहर व उत्तर प्रदेश के थाना नागल में कई मुकदमें पंजीकृत है। दीपक सैनी के विरूद्ध करीब 18 मुकदमें पंजीकृत है तथा आरोपी थाना भगवानपुर से शातिर हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 11 मार्च 2024 को दूसरे पक्ष पर अन्धाधुन फायर किये गये थे जिसमें गौतम नाम का युवक घायल हो गया था जिस सम्बन्ध में थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार म आरोेपी के विरूद्ध धारा 307/147/148/149/504/506 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उक्त मामले में वांछित हिस्टीशीटर दीपक सैनी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था और आरोपी के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी काफी शातिर किस्म का अपराधी है और अपने फोन का उपयोग भी नही कर रहा था। एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा मैन्युअल सूचनाओं के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहे थे। जिसके फलस्वरुप उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम द्वारा वांछित ईनामी बदमाश को देर रात देहरादून के विदौली थाना प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here