संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाई आपात बैठक
नई दिल्ली। दिल्ली हरियाणा के सिधु बॉर्डर पर 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन के मंच के पास एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। संयुक्त किसान मोर्चा ने युवक की हत्या निहंग सिखों द्वारा किए जाने की आशंका जताते हुए इसे किसान आंदोलन को बदनाम करने की एक और साजिश बताया है।
आज सुबह युवक का शव मंच के पास पड़ा मिला। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त किसान कार्डिनेशन कमेटी की आपात बैठक बुलाई है जिसमें 7 किसान यूनियनों के सदस्य शामिल है। युवक की हत्या धारदार हथियारों से काटकर की गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव ने कहा है कि यह किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश है उनका कहना है कि शासन प्रशासन किसानों के आंदोलन को दबाने कुचलने के लिए पूर्व समय में जिस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं ठीक उसी तरह की यह एक और कोशिश है किसान आंदोलन को बदनाम करने की।
उल्लेखनीय है कि बीते 11 महीने से तीन कृषि कानूनों को लेकर जो किसान आंदोलन चल रहा है उसमें कई उतार—चढ़ाव आ चुके है। हंगामे से लेकर लखीमपुर खीरी में किसानों पर जीप चढ़ाकर कुचलने जैसी घटनाओं के बीच अब सिंधु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास युवक के शव मिलने के मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
उधर किसान मोर्चा ने कहा है कि हम इस भीषण हत्या की निदंा करते है और यह स्पष्ट करना चाहते है कि इस घटना के दोनो पक्षों निहंग समूह और मृतक व्यक्ति का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई सम्बन्ध नहीं है। मोर्चा किसी भी धार्मिक पाठ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ है। लेकिन यह किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं देता है। हम मांग करते है कि हत्या और बेअदबी के पीछे साजिश के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाये। हमेशा की तरह संयुक्त किसान मोर्चा किसी भी कानूनी कार्यवाही में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेगा।
युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप
नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मृतक युवक लखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला बताया गया है तथा वह मजदूरी का काम करता था। खबरों के अनुसार युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का आरोप था सोनीपत के डीएसपी हंसराज के अनुसार युवक के हाथ पैर काटकर आंदोलनकारी किसानों के मंच के पास उसका शव लटका दिए जाने की बात सामने आई है।