नैनीताल। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा छापेमारी कर तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मामले में सेक्स रैकेट संचालक फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली हल्द्वानी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा बताये गए स्थान नैनीताल रोड में स्थित गोल्ड स्पा में छापेमारी कर तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि छापे मारी के दौरान मची अफरा तफरी का फायदा उठाते हुए सेक्स रैकेट संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली, थाना बनभूलपुरा,सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर उधमसिंह नगर, योगेश पुत्र स्व0 रमेश सिंह निवासी खानपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर,गौरी बिक पत्नी अमर निवासी शान्तिपुर थाना छिनचू जिला सुरखेत नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उधमसिंह नग, प्रिया पत्नी जीवन निवासी ऐरीबंग थाना घड़तीगांव जिला रोलपा नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उधमसिंह नगर व प्रियंका पत्नी जीवन निवासी नौ नम्बर धनगढी नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उधमसिंह नगर बताया। जबकि फरार चल रहे सेक्स रैकेट संचालक का नाम फाजिल निवासी बनभूलपुरा बताया जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार की तीनों महिलाएं नेपाली मूल की है। बहरहाल पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही स्पा सेंटर को भी सीज किया गया है।