बॉबी सहित सात लोगों को मिली जमानत

0
282

देहरादून। तीसरे दिन भी बॉबी पंवार सहित सात लोगों की जमानत पर दोनो पक्षों की तरफ से बहस हुई जिसमें अभियोजन पक्ष ने घायल सभी पुलिसकर्मियों के मेडिकल कोर्ट में पेश किये। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बॉबी सहित सात लोगों को जमानत पर छोडने के आदेश दे दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने गांधी पार्क के बाहर सडक के दोनों तरफ बैठकर जाम लगा दिया था। जिसके बाद बेरोजगार युवक घंटाघर चौक पर एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने जाम लगा दिया। जिसके बाद जाम लगा रहे युवकों की राहगीरों से भी तीखी नोंक झोंक हुई। इसी दौरान पुलिस ने जाम लगा रहे युवकों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से गुस्साये युवकों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया जिससेे कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गये। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, राम कंडवाल, संदीप, मुकेश सिह, अनिल कुमार, अमन चौहान, शुभम सिंह नेगी, लुसून टोडरिया, हरिओम भटट, मोहन कैथोला, रमेश तोमर, नितिन दत्त और अमित पंवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिनमें से शनिवार को राम कंडवाल, संदीप, मुकेश सिहं, अमन चौहान, शुभम नेगी व अनिल कुमार को जमानत मिल गयी थी लेकिन वह इस बात पर अडे रहे कि उनके अन्य साथियों की जमानत होने तक वह जेल में ही उनके साथ रहेंगे। सोमवार को बॉबी पंवार सहित सात लोगों की जमानत पर न्यायालय में बहस हुई थी लेकिन न्यायालय ने मंगलवार तक अभियोजन पक्ष को अपना पक्ष रखने का समय दिया था। मंगलवार को भी अभियोजन पक्ष कोई ठोस साक्ष्य न्यायालय में पेश नहीं कर सका तथा उन्होंने धारा 307 में आरोपियों का रिमांड न्यायालय से मांगा था। जिसके बाद न्यायालय ने अभियोजन पक्ष को आज का समय दिया था। आज सुबह से लंच के बाद तक दोनों पक्षों में बहस हुई तथा अभियोजन पक्ष की तरफ से जिला अभियोजन अधिकारी एससी रतूडी व संयुक्त निदेशक (कानून) जीएस पंचौली ने घायल पुलिस कर्मियों के मेडिकल व अन्य साक्ष्य कोर्ट में पेश किये। इस दौरान बॉबी की रिहाई को लेकर बेरोजगार युवक एक बार फिर सडकों पर उतर आये और उन्होंने अपने हाथों में ट्टट्टमैं भी बॉबी’’ ट्टट्टसीबीआई से जांच हो’’ लिखे पोस्टर पकड रखे थे। देर सांय न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद बॉबी सहित सभी सात लोगों की जमानत मंजूर कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here