चाय बगान में महिला व पुरूष का शव मिलने से सनसनी, जांच शुरू

0
1136

देहरादून। बसंत विहार क्षेत्रांर्तगत चाय बगान की नहर में आज सुबह एक महिला व पुरूष की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बसंत विहार थाना क्षेत्र में दरू चौक के पास नहर में एक महिला एक पुरुष के शव पड़े हुए हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान मृतक व्यक्ति की पहचान संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला थाना बसंत विहार के रूप में हुई। वहीं मृतका का नाम हेमलता पत्नी सुनील निवासी पितांबरपुर थाना बसंत विहार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक संदीप मोहन धस्माना प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए जाते थे व हेमलता घरों पर काम करने के लिए जाती थी दोनों लोगों के आपस में किसी भी प्रकार की जान पहचान होने की जानकारी नहीं मिली है मृतकों के शरीर पर लगी चोटों के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से दोनो की मृत्यु हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here