देहरादून। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस ने डकैतो को चोरी के वाहन उपलब्ध कराने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी डकैती मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी अभिषेक से हुई पूछताछ के बाद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा बताया गया कि रिलायंस ज्वैलरी शोरुम डकैती प्रकरण में मुख्य आरोपी अभिषेक से पूछताछ में पुलिस को घटना के लिए चोरी के वाहन उपलब्ध कराने वाले गैंग के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार अन्य प्रान्तो में दबिंशे दी जा रही थी। पुलिस द्वारा घटना में शामिल आरोपियों द्वारा प्रयोग किये गये वाहनों को उन्हे उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर, थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश को फैयाज नगर जिला अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अकबर ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में राजस्थान में कुरकुरे की टूयम कंपनी में स्टोर कीपर का काम करता था , जहाँ उसके साथ अलीगढ निवासी सुमित भी काम करता था। उसके द्वारा सुमती नाम की लड़की से प्रेम विवाह कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शादी कर ली गयी थी। बाद में सुमति की मां ने उसके व उसके दोस्तों अकरम निवासी राजस्थान, सुमित निवासी अलीगढ़, मुकेश निवासी राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था जिसमें वह सभी लोग 8 महीने किशनगढ़ जेल राजस्थान में रहे थे। जेल से बाहर आने के बाद उसकी पहचान सुजीत नाम के एक व्यक्ति से हुयी, जिसके द्वारा उसे किसी घटना के लिए 2 बाइक तथा एक कार की व्यवस्था करने को कहा गया तथा उसके एवज में अच्छी धनराशि मिलने की बात कही गयी। बताया कि उसने अपने साथी सुमित को इस बारे में बताते हुये अपने साथ ले लिया तथा योजना के मुताबिक उन्होने खन्दौली इन्टर चौंज आगरा से जून 2023 के प्रारम्भ में एक कार लूट ली। जिस पर उन्होने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिजनौर मे एक सुरक्षित जगह खडी कर दी थी, जिसको बीच—बीच में सुमित यूज करता रहता था। उसके बाद उनके द्वारा सितम्बर 2023 के मध्य में एक नीले रंग की अपाचे मानेसर गेट के पास से तथा काली अपाचे स्टार मॉल गुडगाव से चुरा ली गयी। जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वह दोनो बाइक लेकर राजस्थान चले गये। सुजीत के कहने पर उसने बीती 31 अक्टूबर को नीले रंग की अपाचे सहारनपुर में व 6 नवम्बर को आर्टिगा कार बिजनौर में तथा 7 नवम्बर को काली अपाचे आईएसबीटी देहरादून में सुजीत द्वारा बताये गये लोगों को सौंप दी गयी। इसके एवज में सुजीत ने उसे 27 हजार रूपये दिये। जिसमें से 5 हजार रूपये उसने सुमित को दे दिये। गिरफ्तार आरोपी अकबर द्वारा बताया गया कि जिन लोगों को उसके द्वारा वाहन सौंपे गये थे उनमें से एक अभिषेक उर्फ गांधी भी था। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।