बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर किये

0
99


जम्मू। अनंतनाग के बाद अब बारामूला में आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हो रही है। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
कश्मीर पुलिस ने शनिवार की सुबह जानकारी दी है कि बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सेना और बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना ने बारामूला एनकाउंटर पर कहा कि 3 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की और सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके शव बरामद कर लिए गए। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि अनंतनाग के कोकरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। अनंतनाग में 4 दिनों मुठभेड़ हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बारामूला में यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर चल रही है। आतंकियों ने भागने की कोशिश की थी इसलिए उन्होंने फायरिंग की। वहीं अभी भी दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकी हाल ही में एल ओ सी पर से घुसपैठ कर इस तरफ आए हैं या पहले से ही इस इलाके में मौजूद थे। यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है। यहां घने जंगल, नाले और कुछ खाली घर भी हैं। बता दें कि अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान पूरी सतर्कता के साथ मैदान में डटे हुए हैं। घने जंगल और पहाड़ी के बीच के संदिग्ध ठिकाने पर आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। कुछ देर रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी भी हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में छिपे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here