सऊदी अरब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ‘स्वागत’ लोगों ने ‘चोर-चोर’ के नारे से किया

0
670

नई दिल्ली । पाकिस्तान ऐसा मुल्क है, जिसकी व उसके राजनेताओं की पूरी दुनिया में कोई कद्र नहीं है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जब अपनी पहली 3 दिवसीय विदेश यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे, तो यहां उनका ‘स्वागत’ बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से किया गया। जैसे ही शहबाज शरीफ मदीना की मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे, लोगों ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सैकड़ों श्रद्धालु पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के मस्जिद में प्रवेश करते ही ‘चोर-चोर’ के नारे लगाने लगते हैं। खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को मदीना की ‘पवित्रता’ का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। पाकिस्तान के अखबार के अनुसार औरंगजेब ने इस प्रदर्शन के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है। ट्विटर पर पाकिस्तान के यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए शहबाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here