सपा नेता की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
705

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बीती रात समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज पप्पू की गला रेतकर हत्या किये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और इलाके में तनाव पसर गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और कमिश्नर व डीआईजी ने घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशो ने उनके चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गये है। बदमाशों द्वारा यह वारदात देर रात 11 बजे के लगभग अंजाम दी गयी है। बताया जा रहा है कि तुलसी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू पर देर रात उस समय यह हमला किया गया जब वह अपने घर लौट रहे थे। बदमाश पहले से ही उनके घर के पास ही घात लगाए बैठे थे, जैसे ही फिरोज वहां से गुजरे बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चिकित्सकों ने उन्हे उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही उनके घर पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक जुटने लगे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बताया जा रहा है कि फिरोज पप्पू तुलसीपुर विधानसभा चुनाव में सपा की ओर से प्रबल दावेदार थे। वहीं दूसरी ओर हत्या से नाराज व्यापारी संगठनों ने भी इस हत्या के विरोध में दुकानें और कारोबार को बंद करके एक दिन के विरोध का एलान किया है। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए आलाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की बात कहीं गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here