नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो 2660 फर्जी कंपनियां बनाकर करीब 15 हजार करोड़ रुपए से अधिकर का फर्जीवाड़ा कर चुका है। पुलिस ने इस गैंग के मास्टरमाइंड समेत 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने हजारों लोगों के पैन कार्ड के डेटा और जाली दस्तावेजों के आधार पर सरकार को चुना लगाया है। पुलिस की मानें तो गिरफ्त में आए आरोपी फर्म का फर्जी बिल बनाते थे और जीएसटी रिफंड (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को चूना लगाते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 2660 फर्जी कंपनियां मिली हैं। इनमें 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बीते 4.5 साल में आरोपियों ने जीएसटी रिफंड लिया है। नोएडा पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करेगी।
इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस गिरोह को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सेक्टर 20 पुलिस ने जालसाजों के इस गैंग का खुलसा करते हुए मास्टरमाइंड समेत 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 12 लाख 66 हजार रुपए, 32 मोबाइल, 28 कंप्यूटर/लैपटॉप, 258 आधार/पैन कार्ड, 03 लग्जरी कार बरामद की है। बताया कि अभी तक की जांच के आधार पर 2660 से अधिक कंपनियों का पता चला है, जिनके जीएसटी पिन नंबर भी पाए गए है। इस गैंग का मास्टरमाइंड दीपक मुरजानी है। बताया कि दीपक मुरजानी और उनके गैंग के पास से 6 लाख 35 हजार ऊपर का पैन कार्ड का डेटा भी ऑनलाइन पाया गया है।