राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ाई

0
107


नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी ईडी रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब 1 अप्रैल को सुबह 11।30 बजे अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले कोर्ट में ईडी ने कहा कि शराब घोटाले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं। उधर, केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि ईडी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि अगर 100 करोड़ रुपये रिश्वत लिए गए हैं तो पैसे कहां गए?
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे गिरफ्तार किया है, न मेरे ऊपर कोई मुकदमा चला, न आरोप बताए। केजरीवाल ने कहा वह ईडी के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं। जांच में अभी तक जिन्होंने सहयोग किया।
केजरीवाल ने कहा। मुझे किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है। ईडी अब तक 31 हजार पेज के दस्तावेज जमा कर चुकी है। मेरा सिर्फ 4 बयान में जिक्र आता है कि सिसोदिया की मौजूदगी में कुछ दस्तावेज दिए गए हैं। मेरे घर पर MLA और बहुत से लोग आते है मुझको क्या पता कि वह क्या खुसुर-पुसुर करते हैं। क्या सिर्फ यह बयान मुझको गिरफ्तार करने के लिए काफी है। कोर्ट ने पूछा कि ये सब आप लिखित में क्यों नहीं दे रहे? केजरीवाल ने कहा कि मैं कोर्ट में बोलना चाहता हूं कि इस पूरी जांच के दो मकसद हैं एक आम आदमी पार्टी को खत्म करना और दूसरा बीजेपी को चंदा दिलाना। न पॉलिसी बनाने में घोटाला हुआ न पॉलिसी लागू करने में। घोटाला ईडी की जांच में हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here