लुटेरों ने की महिला की हत्या

0
198

हरिद्वार। लूट के दौरान विरोध जताने पर लुटेरों ने महिला की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोत का है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला रेखा (50) अपने पति घनश्याम जो कि एक सब्जी विक्रेता हैं, के साथ यहंा रहती थी। बीते रोज उनके पति घनश्याम सब्जी बेचने गए थे और मृतक महिला रेखा अपने घर पर अकेली थी। शाम करीब साढ़े तीन बजे पड़ोस की एक महिला जब रेखा के घर पहुंची तो उसे मृत पाकर उसके होश फाक्ता हो गये। रेखा के सिर पर किसी लोहे की नुकीली वस्तु से वार किए गए थे और उसके गले से मंगलसूत्र और कान के कुंडल भी गायब थे। पड़ोसी महिला के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग जमा हो गये और उन्होने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि लुटेरे घर में घुसे और महिला से लूटपाट करने का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here