रोडवेज मे नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख ठगे

0
226

देहरादून। रोडवेज में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रूपये ठगने के मामले में एक खलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वनखण्डी निवासी जसपाल सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 2019 मे दीपक जैन पुत्र स्व० राजेश कुमार जैन हाल निवासी— यूपी रोडवेज डिपो मुज्जफरनगर (यूपी) जो कि उसकेे साथी कर्मचारी के लडके के साथ देहरादून मे पढता था। दीपक जैन उत्तर प्रदेश रोडवेज मुज्जफरनगर डिपो मे कण्डेक्टर के पद कार्यरत है। उसने कहा है कि उसको पैसो कि जरूरत है उसकी जान पहचान लखनऊ मे है उनके विभाग मे नयी भर्ती कि लिस्ट निकलने वाली है। वह उसके लडके की नौकरी लगवा दूंगा। उसको पाँच लाख रूपये देने होगें।
उसकी बातों में आकर उसने उसी समय एक चैक एक लाख अस्सी हजार रूपये का और बीस हजार रूपये नगद उसी समय दे दिये जिसके बाद चार बार में एक लाख बीस हजार रूपये गूगल पे से दीपक जैन कि माता श्रीमती मिथलेश जैन के खाते मे भेज दिया। फरवरी 2020 मे दीपक जैन ने कहा लिस्ट निकलने वाली है उसको लखनऊ जाना है कुछ नगद राशी कि चाहिये। उसने अपनी जान पहचान वालो से एक लाख अस्सी हजार रूपये लिये और दीपक जैन को दे दिये उसके बदले मे दीपक जैन ने पांच लाख रू का चैक उसको दिया कहा यदि कार्य नही हुआ तो आप पैसे वापस चैक से ले लेना। उसने करोना का हवाला देकर कहा कि कार्य मे देरी हो रही है मुझे शक होने पर चैक बैंक पर लगाया पर चैक बांउस हो गया। जिसके बाद उसको पता चला कि दीपक ने नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ धोखाधडी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here