देहरादून। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद निवासी युवती ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मैक्स हॉस्पटल में डाइटिशियन के लिए इंटर्नशिप कर रही थी उसी दौरान उसका परिचय कुँवर सिंह नेगी (जो कि कैन्टीन से कार्य करता था) से परिचय हुआ वह उस दौरान रूम ढुंढ रही थी जिसमें उसने उसकी मदद के लिए उससे फोन नम्बर मांगा साथ ही मेल जोल बढाने का प्रयास किया।
उसने विवाह करने का वादा किया और कहा कि उसको एक साल बाद उससे ही शादी करनी है वरना वह उसकेे बिना जी नहीं पाऊंगा। उनकी काफी समय (लगभग एक साल तक) फोन पर बात होती रही इस दौरान वह एक बार उसके साथ उसके दोस्त के रूम पर भी गई जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने की कोशिश की उसने लड़ाई में उसका फोन भी तोड़ दिया। उसके साथ कई बार शारीरिक हिंसा भी की।
अचानक से उसका रिश्ता तय होने से उसने कुंवर से जाकर कहा पर उसने शादी के लिए मना कर दिया जिसके कारण उसने जहर पी लिया। कुंवर ने लिखित रूप उससे शादी के लिए कहा उसको बहन के कमरे में ले गया जहर के नशे के चलते उससे बदहोशी में शारीरिक संबंध बनाये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।