रानीपोखरी का अस्थाई पुल भी बहा

0
663
dehradun local news, daily updates

देहरादून। बीती रात राजधानी दून सहित चमोली और रुद्रप्रयाग में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जाखंन नदी में आए तेज पानी के बहाव ने रानीपोखरी पर बनाए गए अस्थाई पुल को ध्वस्त कर दिया जिससे दून ऋषिकेश का फिर से संपर्क टूट गया है वहीं चमोली टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया है जिसके कारण सैकड़ों वाहन रास्ते में फंस गए हैं।
देहरादून व पहाड़ों पर बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद जाखन नदी में आए तेज बहाव में यहां 2 दिन पूर्व बना अस्थाई पुल बह गया जिससे दून ऋषिकेश व गढ़वाल का संपर्क फिर टूट गया है। पानी का बहाव इतना तेज था कि अस्थाई पुल के लिए नदी में डाले गए पाईप भी बह गए तथा किनारे खड़ा एक टैंकर और तार का जाल भी तेज बहाव में बह गया। अभी चंद दिन पूर्व मुख्य पुल का एक हिस्सा टूट जाने से इस मार्ग पर यातायात बंद हो गया था। जिसे बहाल करने के लिए 2 दिन पूर्व ही यह अस्थाई पुल बनाया गया था जो बीती रात बह गया साथ ही तेज पानी सड़क को भी अपने साथ बहा ले गया।
आज सुबह स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी देहरादून का कहना है कि नदी में बहुत ज्यादा पानी से पंुल बहा है। नदी का जलस्तर कम होते ही पुल को पुनः तैयार कर यातायात बहाल किया जाएगा। उधर राज्य में कई स्थानों पर बीती रात हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन से बद्रीनाथ ऋषिकेश हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया है। रुद्रप्रयाग में नरकोट के पास हुए भारी भूस्खलन के कारण दून व ऋषिकेश आने वाले सैकड़ों वाहन रास्ते में फंस गए हैं वहीं चमोली में भी भारी बारिश से पागल नाला उफान पर आने से सड़क को भारी नुकसान हुआ है हेलांग वह पागल नाला पर सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। उधर एनएच 94 पर टिहरी के नाग नामी के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बंद होने की खबर है। पिथौरागढ़ से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां दरमा व चांदोस तथा व्यास तीनों घाटियों का संपर्क मुख्यालय से टूटा हुआ है जिससे क्षेत्र के 90 गांव अलग—थलग पड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here