घरेलू काम करने वाले मासूम को बेल्ट से मारना पड़ा भारी, हुआ गिरफ्तार

0
411
local news uttarakhand dunvalley mail

देहरादून। घर में झाडू पोंछा करने वाले मासूम को बेल्ट से मारने पीटने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मासूम आरोपी की पकड़ से बचने के लिए देर रात एक वाहन के नीचे छुपा था, जिसके शरीर पर चोट के कई गम्भीर निशान पाये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती रात शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लख्खीबाग क्षेत्र में एक छोटी उम्र का बालक एक वाहन के नीचे छुपा हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां एक बालक गाड़ी के नीचे छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने उक्त मासूम को प्यार से तसल्ली देकर नाम पता पूछा गया तो मासूम ने अपना नाम (काल्पनिक नाम) आर्यन उम्र 8 वर्ष पिता का नाम राहुल बताया तथा बताया कि मैं सरदार जसमीत सिंह भाटिया पुत्र मनजीत सिंह भाटिया निवासी 67 लक्खीबाग के घर में झाड़ू पोछा तथा बर्तन धुलने का काम करता हूं। बताया कि आज मुझे सरदार जसमीत सिंह ने बेल्ट से बहुत मारा पीटा, जिसके डर से मैं घर से भाग आया हूं। इस पर पुलिस ने उक्त मासूम के शरीर का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया शरीर पर चोटों के नीले व लाल निशान पड़े हुए थे तथा उक्त बालक चोट के कारण शरीर में दर्द बता रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर ही बालक के शरीर के मोबाइल से फोटोग्राफ लिए गए। इसके बाद मासूम के बयान पर उसे साथ लेकर पुलिस सरदार जसमीत सिंह भाटिया पुत्र मनजीत सिंह भाटिया निवासी 67 लक्खी बाग देहरादून के आवास पर गई जहंा पता चला कि यह बालक सरदार जसमीत सिंह के घर में झाड़ू पोछा, बर्तन साफ करने का काम करता है। बालक की शारीरिक चोट को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा, वहीं आरोपी जसमीत सिंह के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here