पूर्व सांसद अजय चौटाला 10 साल की सजा पूरी कर तिहाड़ जेल से रिहा हुए

0
343

हरियाणा। पूर्व सांसद अजय चौटाला ने हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 10 साल की कैद की सजा पूरी कर ली है। 10 साल की सजा पूरी होने के बाद जननायक जनता पार्टी के मुखिया अजय चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
जेल अधिकारियों ने बताया कि चौटाला की सजा पूरी हो गई थी और उन्हें औपचारिक रूप से रिहा कर दिया गया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”चौटाला को सीबीआई के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद 10 साल की कैद की सजा के लिए 16 जनवरी 2013 को जेल में डाला गया था। सजा की अवधि के दौरान उन्होंने कुल दो साल, सात महीने और 24 दिनों की छूट अर्जित की।” अजय चौटाला गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंचे थे। जेल के अधिकारियों ने बताया, ”वह 14 मई 2021 से आपातकालीन पैरोल पर थे। वह गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंचे और अपने जुर्माने की राशि जमा की, जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से रिहा कर दिया गया।”
गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य को 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की वर्ष 2000 में अवैध भर्ती के मामले में दोषी करार दिया गया था। एक विशेष सीबीआई अदालत ने जनवरी 2013 में इस मामले में सजा सुनाई थी। ओम प्रकाश चौटाला को पिछले साल तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था।
हालांकि ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला के जेल में रहते हुए ही चौटाला परिवार में फूट पड़ गई। ओम प्रकाश चौटाला और उनके छोटे बेटे अभय चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल का हिस्सा हैं, जबकि अजय चौटाला ने अपने बेटों के साथ मिलकर जननायक जनता पार्टी बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here