हिजाब विवाद : हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

0
584

नई दिल्ली। हिजाब मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने दायर की गई याचिका पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से मना कर दिया है और कहा है कि फिलहाल मामला हाई कोर्ट को ही देखने दीजिए, समय आने पर इस मामले के बारे कोर्ट विचार करेगा। आज सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी और कोर्ट से इस बारे में संज्ञान लेने को कहा था। लेकिन सुप्रीम ने इस मामले में सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी होने दीजिए, सही वक्त आने पर कोर्ट सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट की याचिकाकर्ताओं को सलाह दी कि एक स्थानीय मामले को राष्ट्रीय समस्या न बनाएं। बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को मुस्लिम लड़कियों से भेदभाव वाला बताया था। कोर्ट ने कल ही कहा था कि स्कूल-कॉलेजों में किसी धर्म विशेष के वस्त्र के ड्रेस कोड की अनुमति नहीं होनी चाहिए और इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि स्कूलों को बंद नहीं रखना चाहिए, खोल देना चाहिए। कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने सोमवार से स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में बेंगलुरू के रहने वाले मोहम्मद आरिफ के अलावा कर्नाटक के मस्ज़िद, मदरसों के एक संगठन ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here