हथकड़ी सहित कैदी फरार

0
399

अल्मोड़ा। मित्र पुलिस की कस्टडी से आज सुबह एक कैदी के हथकड़ी सहित फरार हो जाने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश युद्धस्तर पर शुरू कर दी है। फरार कैदी को बिजनौर न्यायालय में पेश किया जाना था।
जानकारी के अनुसार आज सुबह अल्मोड़ा पुलिस द्वारा एक बदमाश को एनडीपीएस मामले में न्यायालय नगीना बिजनौर में पेश किया जाना था। जिसे पुलिस द्वारा अपनी कस्टडी में लिया गया था। उक्त बदमाश जिसका नाम शाहनाज अहमद पुत्र नसीर अहमद बताया जा रहा है को जब पुलिस लेकर जा रही थी तो वह काशीपुर के समीप पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया है। बदमाश के हथकड़ी सहित फरार होने पर मित्र पुलिस में हड़कंप मच गया और उन्होने उसकी तलाश शुरू कर दी गयी। जब काफी समय तक तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो बदमाश को ले जा रही पुलिस टीम द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली काशीपुर को दी गयी। जिसमें बदमाश पर पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित फरार होने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।
विदित हो कि रविवार शाम उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से एक बदमाश जिसका नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है जिससे पुलिस धोखाधड़ी के एक मामले में पूछताछ कर रही थी, पुलिस को चकमा देकर होटल से फरार हो गया था। जिसमें लापरवाही बरतने पर फरार आरोपी के साथ ही हरियाणा पुलिस के दो पुलिसकर्मियो पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here