देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की मृतक युवक व आरोपी दोनो पर ही पहले से आपराधिक मुकदमें दर्ज है। हालांकि पुलिस घटना के आरोपी युवक के करीब पहुंच चुकी है जिसका एक साथी फरार बताया जा रहा है।
बीती रात राहुल पुत्र माधव निवासी निकट पोस्ट आफिस अपने घर के पास पार्क में बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार दो युवक आये और उन्होने राहुल पर फायर झौंक दिये। तीन गोली लगने से राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस आरोपी युवक व उसके साथी की पहचान कर चुकी है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली मारी गयी है वह पहले भी जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका है वहीं आरोपी युवक पर भी आपराधिक मुकदमें दर्ज बताये जा रहे है।