पुलिसकर्मी का हत्यारा गिरफ्तार

0
877

हरिद्वार/देहरादून। हरियाणा के फरीदाबाद में हुई डकैती के एक मामले में हरिद्वार दबिश देने पहुंची फरीदाबाद क्राइम बं्राच के आरक्षी को गोली मारकर हत्या किये जाने की वारदात में कल देर रात से फरार चल रहे हत्याआरोपी को हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि बीती देर शाम हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली कि डकैती के एक मामले में हरिद्वार में बदमाशों की तलाश में धरपकड़ करने आये हरियाणा क्राइम बं्राच के एक सिपाही को बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जिसके बाद फायर करने वाला बदमाश मौके से फरार हो गया।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा फरार बदमाश की खोजबीन शुरू कर दी गयी। बदमाश के तीन अन्य साथी जिन्हे हरियाणा क्राइम ब्रांच द्वारा पहले ही हिरासत में ले लिया गया था, से पूछताछ के बाद हरिद्वार पुलिस को फरार बदमाश के सम्बन्ध में कुछ जानकारियां हाथ लगी। इस पर पुलिस ने उन्हे जोर शोर से ढूंढना शुरू कर दिया। फरार बदमाश जिसने पुलिस कर्मी पर गोली चलायी थी उसे आज सुबह हरिद्वार पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अशंु उर्फ मोनू बताया। पुलिस के अनुसार जिस समय अशुं उर्फ मोनू ने पुलिस जवान पर गोली चलायी थी उस समय जवाबी फायरिंग में उसके बायें हाथ की कोहनी पर भी गोली लगी है। इस कारण उसे जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है। बहरहाल हरिद्वार पुलिस ने सभी आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया गया है। जिनके नाम अमित पुत्र वीरेन्द्र, मनीष पुत्र ताराचंद, अभिषेक पुत्र रामचन्द्र व अंशु पुत्र शेषनाग निवासी बलिया उत्तर प्रदेश बताये जा रहे है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, 12 हजार 380 रूपये की नगदी, कारतूस व डकैती के दौरान लूटा गया माल भी बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here