20 हजार डॉलर की लूट करने वाले पुलिस कर्मी साथियों सहित गये जेल

0
668

देहरादून। प्रोपर्टी डीलर से बीस हजार डॉलर व पांच लाख रूपये की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस ऋषिकेश के आदर्श ग्राम निवासी यशपाल सिंह असवाल ने थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह प्रोपर्टी डीलिंग कर कार्य करता है। उसकी पहचान चमोली निवासी कुंदन नेगी से हुई थी। कुंदन नेगी ने उसको बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान, व राजकुमार चौहान के पास लगभग बीस हजार डालर हैं जो कम दाम में बदलावा रहे हैं। जब वह डालर का सौदा करने साढे सात लाख रूपये लेकर झाझरा स्थित बालाजी मंदिर के पास पहुंचे तभी वहां पर दो अन्य लोग वहां पर पहुंचे और अपने आपको पुलिस वाला बताकर उनको डरा धमकाकर उनसे साढे सात लाख रूपये लूट लिये और जाते हुए ढाई लाख रूपये वापस कर दिये। जिनको गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान आईआरबी द्वितीय झाझरा में तैनात जलालपुर रूडकी हरिद्वार निवासी अब्दुल रहमान, डोबरी थाना सहसपुर निवासी सालम, प्रेमनगर थाने में तैनात नैहनपुर लक्सर हरिद्वार निवासी इकरार के रूप मेंं हुई। जबकि अन्य आरोपियों में जोटाडी पोस्ट टीकोची उत्तरकाशी निवासी राजकुमार, राजेश रावत, नंदा नगर चमोली निवासी कुंदन सिंह नेगी और कांडा तहसील अरहाल थाना रोहड जिला शिमला निवासी राजेश कुमार चौजहन के रूप में हुई थी। जिनको आज न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here