दिल्ली से आपदा जाएगी भाजपा आएगीः धामी

0
560

  • दुष्यंत गौतम के समर्थन में किया रोड शो
  • आप सरकार पर जनता से धोखा करने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इस बार दिल्ली से आपदा की सरकार जाएगी और भाजपा की सरकार आएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात करोल बाग क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के समर्थन में किए गए रोड शो के दौरान कहीं। दुष्यंत गौतम उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी भी हैं तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके बेहद अच्छे संबंध है। सीएम धामी को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चुनाव के लिए जारी की गई अपनी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया था। जिसके कारण निकाय चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद से वह दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं। तथा हर रोज उनकी तीन से चार विधानसभा में जनसभाएं और रोड शो के कार्यक्रम हो रहे हैं।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है जिसके कारण नेताओं द्वारा तूफानी अंदाज में धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने आज करोल बाग क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के समर्थन में रोड शो के दौरान कहा कि आप का उदय हुआ तो था भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर लेकिन अब आप के नेता खुद भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके हैं। उनके पांच मंत्री और मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार—बार नहीं चढ़ती है अब जनता जान चुकी है कि आप का असली चेहरा क्या है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए थे उनके मोहल्ला क्लिनिको की बात हो या फिर हर गली हर मोहल्ले में शराब की अवैध बिक्री करने अथवा यमुना को साफ व स्वच्छ बनाने की, उन्होंने अपना कोई वायदा नहीं निभाया है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है करोल बाग ही नहीं भाजपा इस बार सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करने जा रही है और दिल्ली में इस बार कमल खिलना तय है। उन्होंने लोगों से दुष्यंत गौतम को भारी मतों से जिताने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here