सहारनपुर। पुलिस डाग इला की मदद से लाईसेंसी रिवाल्वर व दो मोबाइल चोरी होने का चंद घंटो में पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर को चोरी किये गये रिवाल्वर व दो मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर के आनंद नगर के रहने वाले हाजी गुलजार की लाइसेंसी रिवाल्वर और दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे, यह घटना उस दौरान हुई जब वह बेडरूम में सो रहे थे. सुबह उठे तो उन्हें चोरी का पता चला। रिवाल्वर सहित दो मोबाइल चोरी होने का पता चलते ही थाना कुतुबशेर पुलिस, पुलिस डॉग इला को लेकर मौके पर पंहुचे तो घटना स्थल से सुगन्ध ले कर इला (डॉग) पुलिस टीम को लेकर मोहल्ला मछियारन पहुंच गई। जिसके बाद संदिग्ध सुहैल को दबोच लिया गया। पूछताछ में सुहैल ने न सिर्फ चोरी करना स्वीकार किया बल्कि गुलजार की चोरी की गई रिवॉल्वर और दोनों मोबाइल फोन भी बरामद करवा दिए गये। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि हाजी गुलजार के यहां चोरी की सूचना मिली जिसमे उनका लाइसेंसी रिवाल्वर और 2 मोबाइल चोरी होना बताया गया. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए डॉग स्क्वायड के साथ महज 12 घण्टे में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।