कल दून सहित आठ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार
अगले दिन के लिए रेड अलर्ट जारी
गढ़वाल के चार व कुमाऊं के चार जिलों को खतरा
शासन—प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को किया अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते कल से झमाझम बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग द्वारा बीते कल राज्य के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था आज मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के 8 जिलों में भारी से भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए कहा गया है कि 22 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी बारिश होगी जिसके मद्देनजर सतर्कता बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि यूं तो आज ही राज्य में सामान्य बारिश की एक्टिविटी देखी जा रही है लेकिन आज और कल 2 दिन यानी आगामी 72 घंटों में राज्य के 8 जिलों में भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है उसमें देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी के अलावा अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले शामिल है। अगले 72 घंटों में इन जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताते हुए शासन—प्रशासन को अपेक्षित सावधानी बरतने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों राज्य में चारधाम यात्रा के साथ—साथ कंावड़ यात्रा भी चल रही है। इस बीच आज जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद शासन प्रशासन ने भी सभी जिलों के जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि संभावित खतरे के मद्देनजर शासन द्वारा पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है तथा पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना के समय बचाव व राहत कार्य किया जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी भूस्खलन से मार्ग बाधित हो उन्हें तत्काल खोला जाए।