छात्रा का पीछा करने का आरोपी पुलिस कांस्टेबल निलंबित

0
356


लखनऊ । लखनऊ में एक पुलिसकर्मी का छात्रा का पीछा करते हुए वीडियो वायरल हुआ है । आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लेने के साथ निलंबित कर दिया गया है । पुलिस कांस्टेबल शहादत अली पर छात्रा का पीछा करने का गंभीर आरोप लगा है । इस संबंध में सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो भी वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया । जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी शहादत अली के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया गया है ।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल लड़की से बातचीत करते हुए जा रहा है । वहीं पीछे से स्कूटी से आ रही एक महिला ने इस घटना का वीडियो बनाया और कांस्टेबल पर पीछा करने का आरोप लगाया है । वीडियो में पीछे से आ रही महिला आरोपी कांस्टेबल से सवाल कर रही है कि आखिर आप इस बच्ची से बात क्यों कर रहे हैं? जिसके जवाब में कांस्टेबल बताता है कि उसकी बच्ची इस लड़की के साथ पढ़ती है । जिसके जवाब में वीडियो बनाने वाली महिला कहती है कि यह लड़की तो एक निजी स्कूल में पढ़ती है । इसके बाद महिला पुलिस कांस्टेबल पर कई आरोप लगाती है । इस वीडियो में पुलिस कांस्टेबल महिला के सवालों का जवाब सही से नहीं दे पा रहा है । महिला उससे सवाल करती है कि आखिर आपकी गाड़ी में नंबर क्यों नहीं है । इस पर सिपाही संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहा है ।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर पीआरओ नागेश उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है । आरोपी पुलिस कांस्टेबल शहादत अली के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है । छात्रा की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सिपाही को हिरासत में लिया गया है । छात्रा का बयान और मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here