पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन करके खोला 11 दिन का उपवास

0
102


लखनऊ। अयोध्या में पूरे विधि-विधान के साथ रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर रामलला की पूजा की। रामलला की अलौकीक छवि की पूरे देश ने दर्शन किए। रामलाल ने पीतांबर धारण किया हुआ है। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने विशेष अनुष्ठान किया है। पीएम मोदी ने 11 दिन का उपवास किया, जिसको उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूरा किया। जैसे ही अनुष्ठान पूरा हुआ पीएम मोदी ने अपने 11 दिवसी उपवास को पूर्ण किया। राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का उपवास महंत गोविन्द देव गिरि ने पूरा करवाया। महंत गोविन्द देव गिरि ने अपने हाथों से पीएम मोदी को खिलाया, जिसके बाद उनका उपवास पूर्ण हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंच को संबोधित करते हुए महंत गोविन्द देव गिरि ने कहा कि पीएम मोदी को 3 दिन के उपवास के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने 11 दिन का उपवास रखा। आपको बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी यम नियमों का पालन कर रहे थे। जिसके तहत वो 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान पर थे। अपने विशेष अनुष्ठान के तहत पीएम मोदी यम-नियम का कठोरता से पालन कर रहे थे। पीएम प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के अति आवश्यक नियमों का विशेष ध्यान रख रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here