पंजाब में अब 14 की बजाय 20 फरवरी को होगा मतदान

0
519

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने अब 20 फरवरी को मतदान की तारीख को तय किया है। इससे पहले इस राज्य 14 फरवरी को मतदान होना था। आयोग के इस फैसले का सभी सियासी दलों ने स्वागत किया है।
16 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती है। इस अवसर पर एससी समुदाय के कई मतदाता उनकी जयंती के कारण वाराणसी की यात्रा करेंगे। बता दें कि संत रविदास की जयंती पर वाराणसी के सीर में रैदासिया समुदाय का रेला उमड़ेगा। पंजाब, हरियाणा ही नहीं देश-विदेश से रैदासिया समुदाय के लोग गुरु चरणों की रज पाने के लिए वाराणसी आते हैं। सीएम चन्नी ने आयोग को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया कि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने उन्हें बताया कि रविदास जयंती को लेकर बड़ी संख्या में एससी श्रद्धालु 10 से 16 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के बनारस का दौरा करेंगे। बीजेपी ने भी सीएम चन्नी की तरह चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर दलील दी थी कि 16 फरवरी को पंजाब में श्री गुरु रविदास जयंती है और इस मौके पर दलित समुदाय के काफी लोग वाराणसी और अन्य तीर्थ स्थलों पर गुरुपर्व मनाने के लिए जाते हैं। ऐसे में उनके लिए मतदान के दिन पंजाब में बना रहना मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख बदलने पर विचार करना चाहिए। बसपा की पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने सबसे पहले मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।
पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान लड़ने वाली सभी पार्टियों को चुनाव प्रचार के लिए अधिक समय मिल जाएगा। हालांकि चुनावी परिणाम 10 मार्च को ही आएंगे। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने 14 फरवरी को उत्तराखं और गोवा के इलेक्शन के साथ पंजाब चुनाव की तारीख तय की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here