पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या राय ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश हुईं

0
399

नयी दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली कार्यालय में पेश हुईं। ऐश्वर्या करीब १.३० बजे ईडी के दफ्तर पहुंचीं, जहां पर समाचार लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी। जानकारी के अनुसार, पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में यह पूछताछ हो रही है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने विदेशों में संपत्ति जमा करने के आरोपों को लेकर ४८ वर्षीय एक्ट्रेस के दिल्ली में बयान रिकॉर्ड किए। मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पुत्रबधु और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या को कुछ समय पहले समन जारी किया था लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए वक्त मांगा था। ऐश्वर्या ने जांच के तहत विदेशी भुगतान पर रिकॉर्ड जमा किया था। जांच एजेंसी अब इसी सिलसिले में उनका बयान रिकॉर्ड करना चाहती है।
पनामा पेपर्स लीक का यह वैश्विक मामला सामने आने के बाद ईडी २०१६ से इस संबंध में जांच कर रहा है। उसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत २००४ से अपने विदेशी प्रेषण की जानकारी देने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here