पाकिस्तान : दरवाजा तोड़ इमरान खान के घर में घुसी पुलिस

0
197


इस्लामाबाद। तोशाखाना मामले में आरोपी इमरान खान पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं। पाकिस्तान में इमरान के लाहौर स्थित घर के बाहर माहौल काफी बिगड़ गया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि इमरान के जमान पार्क के घर की छत से पुलिस पर फायरिंग की गई है। इसके जवाब में पुलिस ने वहां मौजूद पीटीआई कार्यकर्ताओं की पिटाई की है। पीटीआई कार्यकर्ताओं के बिखराव के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। बता दें कि पुलिस के इस एक्शन में इमरान के घर का दरवाजा तोड़ने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया गया।
वे आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनके काफिले को कोर्ट जाने से पहले इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया है। वहीं जब इमरान खान इस्लामाबाद के लिए निकल आए तो उनके लाहौर स्थित घर पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस्लामाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि मेरे इस्लामाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा है। मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है। उन्होंने कहा, मैं पहले भी इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा था। इमरान ने कहा, पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here