निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

0
349

देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वैली सेंट्रल और उत्तराखंड जैन समाज द्वारा सुरेश चंद जैन की स्मृति में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर जैन धर्मशाला गांधी रोड देहरादून में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि श्रीमती सविता कपूर एमएलए कैंट एवं विशिष्ट अतिथि खजान दास एमएलए राजपुर उपस्थित रहे। कैंप की अध्यक्षता डॉ एनएल अमोली ने की। यूनेस्को क्लब के जनसंपर्क अधिकारी राजीव सच्चर ने बताया कि कैंप में लगभग 460 मरीजों को देखा गया जिसमें आंख, कान गले, ऑर्थोपेडिक, डेंटिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, त्वचा रोग के चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी चिकित्सा शिविर में डॉ राकेश मित्तल डॉ तरुण मित्तल, डॉ एनएल अमोली, डॉ मुकेश गोयल ,डॉक्टर वसुंधरा गुप्ता,डॉक्टर इन्दू ,डॉक्टर ललित चौधरी, डॉक्टर आलोक जैन, डॉक्टर सुमित वोहरा, डॉक्टर सुखविंदर सिंह , डॉ न एल अमोली ,और कई चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष डॉ मुकेश धबलानिया ने बताया कि यूनेस्को क्लब द्वारा समय समय पर कैंप लगाया जाता है और यह कैंप 43 शिविर है इस शिविर में में दवाइयां निशुल्क दी गई और सिनर्जी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस द्वारा सभी प्रकार की जांच पर 50 परसेंट की छूट दी गई एनवीएस द्वारा जरूरतमंदों को व्हीलचेयर बैसाखी चश्मे आदि निशुल्क दिए गए। कार्यक्रम में अविनाश मनचंदा , अनिल मारवाह, राजीव सच्चर,पंकज अग्रवाल, एस के अग्रवाल, विवेक जैन,रोशन राणा, संजीव मेंदीरत्ता, लोकेश जैन ,पंकज जैन, राजीव जैन, सुखमल चंद जैन सुधीर जैन संजीव जैन विनोद जैन अध्यक्ष जैन समाज श्री सुनील जैन अध्यक्ष जैन धर्मशाला श्री संदीप जैन अन्य कई समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here