खोजी फीमेल डॉग के प्रेग्नेंट होने पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

0
236


नई दिल्ली। मेघालय से लगते बांग्लादेश बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल की एक खोजी फीमेल डॉग के प्रेग्नेंट होने से हड़कंप मच गया। लल्सी नाम की डॉग ने तीन पिल्लों को जन्म दिया है। आखिर फीमेल डॉग प्रेग्नेंट कैसे हो गई? यह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। हालांकि, जांच का यह आदेश बीएसएफ के नियमों के तहत ही जारी किया है। 43वीं बटालियन की फीमेल डॉग लल्सी ने बीते 5 दिसंबर सीमा चौकी बाघमारा में तीन पिल्ले जन्मे हैं। शिलॉन्ग स्थित बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय ने इस मामले की संक्षिप्त अदालती जांच करने के आदेश जारी किया है। इसकी जिम्मेदारी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह को दी गई है।
गौरतलब है कि बीएसएफ सहित अन्य केंद्रीय बलों में खोजी कुत्तों के प्रशिक्षण, प्रजनन, टीकाकरण, आहार और स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानियां भी बरती जाती हैं। वहीं, नियमों के तहत बीएसएफ के पशु चिकित्सा विंग की सलाह और देखरेख में ही कुत्तों को प्रजनन करने की अनुमति दी जाती है।
डॉग्स के ट्रेनर्स को अक्सर उनकी निगरानी के लिए तैनात किया जाता है और बहुत कम अंतराल पर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाती है। साथ ही बीएसएफ कैंप, बीओपी, या किसी अन्य ड्यूटी पर तैनात खोजी कुत्तों को नजर से ओझल नहीं होने दिया जाता है। यदि वे कैंप या बीओपी में हैं, तो वहां सुरक्षा घेरा होता है। कोई भी बाहरी कुत्ता यानी आवारा कुत्ता कैंप में घुस नहीं सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here