पार्टी और परिवार बचाने को चुनाव लड़ रहे हैं विपक्षीः धामी

0
137
  • प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सभी पांच लोकसभा सीटों के पांच कार्यालयों का किया उद्घाटन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भाजपा लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। दूर—दूर तक उसके मुकाबले में कोई नहीं है। उनका कहना है कि विपक्षी दल व उनके नेता पार्टी की साख और अपना परिवार बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव जीतने के लिए नहीं।
मुख्यमंत्री ने यह बात आज राजधानी दून में टिहरी लोकसभा सीट के लिए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार उत्तराखंड की सभी पांचो सीटों पर जीत दर्ज की थी तो लोगों को बड़ी हैरानी हुई थी कि यह कैसे हुआ? उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के चुनाव में एक बार फिर लोकसभा की सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाकर नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं और विपक्षी दल परिवार और पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने के लिए चुनाव लड़ते हैं।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अन्य चार सीटों के लिए भी वर्चुअली कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ, काबीना मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, उमेश शर्मा काउ, राम सिंह कैड़ा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here