उत्तराखंड में भारी बारिश व बर्फबारी

0
135
  • सड़के बंद, यातायात प्रभावित
  • सर्दी का प्रकोप बढ़ा, घरों में दुबके लोग
  • किसान, पर्यटक और व्यवसायी खुश

देहरादून। पूरे शीतकाल पहाड़ बारिश और बर्फबारी के लिए तरसते रहे लेकिन दिसंबर और जनवरी में न एक बूंद बारिश हुई न बर्फबारी हुई लेकिन फरवरी के पहले ही दिन राज्य में भारी बर्फबारी और बारिश ने आम जनजीवन को जाम कर दिया। बीती रात से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है वहीं मैदानी हिस्से में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट आई है और सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछने से आवागमन ठप हो गया है।
बीती रात से चमोली के ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित पूरा क्षेत्र भारी बर्फबारी से सफेद हो गया है। निचले हिस्सों में बारिश होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। उधर उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बर्फबारी का सिलसिला बीती रात से जारी है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदार धाम बर्फ की मोटी चादर से ढक गए हैं। सड़कों पर मोटी बर्फ की चादर बिछ जाने से आवागमन ठप हो गया है। हर्षिल घाटी के सुख्खी ताल और चकराता क्षेत्र में भी भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। उधर टिहरी तथा पौड़ी में भी बर्फबारी होने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टिहरी में भारी बर्फबारी के कारण रास्तों व सड़कों पर एक फीट तक बर्फ जम जाने से आवागमन बाधित हुआ है। उधर मसूरी और धनोल्टी में भारी ओलावृष्टि व बर्फबारी होने से आवागमन प्रभावित हुआ है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से सड़कें बंद हो गई है और मुनस्यारी मार्ग में आवागमन ठप हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण बिजली और जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है।
देहरादून, हरिद्वार तथा नैनीताल और उधम सिंह नगर क्षेत्र में देर रात से ही बारिश हो रही है तथा इस बारिश व बर्फबारी के कारण किसान, व्यवसायी और पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं लेकिन सर्दी का प्रकोप बढ़ने से आम जनजीवन ठहर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here