ट्रेकिंग पर गए एक पर्यटक (ट्रेकर) की मौत, 2 घायल

0
341

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रेकिंग पर गए एक पर्यटक की मौत का समाचार है।
दरअसल उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी अन्तर्गत, विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल हर की दून के आसपास से ग्राम लिवाड़ी गांव से 3 ट्रेकर (टूरिस्ट) पश्चिमी बंगाल के व 6 पोटर ग्राम लिवाड़ी,जखोल गांव से उत्तरकाशी के “खिमलोग पास” से होते हुये छितकुल के लिए बिना अनुमति के रवाना हुये थे। जो बीती सांय लगभग 4 बजे रोपिंग करते हुये खिमलोग पास मे पहुंचे। जहाँ उक्त ट्रेकिंग दल के 1 ट्रेकर की मौत व अन्य 2 ट्रेकर घायल होने की सूचना है।
आपदा परिचालन केंद्र किन्नौर द्वारा बताया गया है कि सभी पोर्टर सुरक्षित है।
3 पोटर छितकुल पहुँच चुके हैं तथा 3 अन्य पोटर जो उक्त ट्रेकर व मृतक ट्रेकर के साथ खिमलोग के पास ही रुके हैं।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि आज तड़के उक्त ट्रेकर (टूरिस्ट) तथा पोटरो की खोजबीन,रेस्क्यू कार्य हेतु हिमाचल प्रदेश के जनपद किन्नौर के चिटकुल ग्राम सभा से पुलिस के 10 जवान,आई0टी0बी0पी0 के 10 जवान तथा होमगार्ड के 10 जवान उक्त घटना स्थल हेतु रवाना हो चुके हैं।
जबकि उत्तरकाशी जिले से भी राहत व बचाव कार्य के लिए फोर्स भेजा जा चुका है।।
जिस ट्रेकर की मौत हुई है उसका नाम सुजोय दुले है जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है,, जबकि नरोत्तम ज्ञान,सुब्रतो विश्वास सुरक्षित हैं। जिनमे नरोत्तम चितकुल पहुंच चुका है। इस ट्रेकिंग दल में सभी पोर्टर उत्तरकाशी जिले के मोरी के हैं जिनमे कल्याण सिंह,नैन सिंह,देव राज,प्रदीप,जयेंद्र सिंह ग्राम लिवाड़ी व देव राम जखोल गांव से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here