भू—माफिया शेरखान गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

0
515

  • एनआरआई महिला की करोड़ो की सम्पत्ति पर किया था कब्जे का प्रयास

देहरादून। एनआरआई महिला की करोड़ो की सम्पत्ति के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले शेरखान गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चार आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है जबकि गैंग के सरगना भू माफिया शेरखान की तलाश में छापेमारी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 21 नवम्बर को श्रीमती सुमन देवी निवासी किशनपुर थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर में तहरीर देकर बताया गया कि उनकी सहेली श्रीमती रितु मेहता द्वारा किशनपुर स्थित उनकी जमीन व बंगले की देखरेख हेतु उनको रखा गया था। शेरखान नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ उक्त जमीन व बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए तथा प्राप्त दस्तावेजों से मुकदमें से संबंधित धोखाधड़ी में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास शुरू कर दिये गये। जिनमें से एक सूचना के बाद गैंग के चार लोगो विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ, विनोद कुमार उर्फ के.डी., महेश चौहान व प्रमोद गिरी को बीते 27 दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिनसे पूछताछ के बाद सहरानपुर निवासी एक आरोपी अकबर का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी। जिसे एक सूचना के बाद पुलि ने आज सुबह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सभी शेरखान के लिए काम करते है, जिसके द्वारा जमीनों पर कब्जा करने के लिए एक गिरोह बना रखा है, जिसमे करीब 10—12 लोग शामिल है। उनके गिरोह द्वारा शहर में खाली जमीन व मकान, जिस पर कोई नहीं रहता है, की रैकी उक्त जमीन व मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार किये जाते है , तथा उक्त फर्जी दस्तावेजो को आधार बनाकर उक्त जमीन व मकान पर कब्जा किया जाता हैं। उनके द्वारा पूर्व में शहर में कई जमीन व मकानो में इसी तरीके से कब्जा किया गया है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here