वर्ष के प्रथम माह में शराब के 30 मामलों में 31 गिरफ्तार

0
434
  • शराब पीकर वाहन चलाने में हुए; 39 वाहन सीज

टिहरी। पुलिस ने वर्ष के प्रथम माह में शराब के 30 मामलों में 31 लोगों को गिरफ्तार कर 39 वाहन सीज कर दिये।
आज यहां मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2025 के अंत तक देवभूमि को नशा मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए टिहरी पुलिस दृढ़संकल्पित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसा आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को को नशाखोरों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जनपद टिहरी पुलिस ने जनवरी माह में ही शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए जनपद में शराब के 30 अभियोग दर्ज कर 31 लोगों को गिरफ्तार किया। टिहरी पुलिस ने 45 लीटर कच्ची शराब सहित 733 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब को जब्त किया। शराब के परिवहन में प्रयुक्त 06 कार एवं 01 स्कूटी को भी कब्जे पुलिस लिया गया है। साथ ही 291 लीटर बियर को भी जब्त की गई है। इसके अलावा टिहरी पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव में 39 वाहनों को सीज किया है, और चालकों के लाईसेंस निलंबन हेतु प्रेषित किए गए है। टिहरी पुलिस की यह कारवाही आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here