देहरादून। रायपुर स्थित सर्विस सेंटर में 50 सेकंड में लूट की वारदात करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की घेराबंदी में जहंा एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है वहीं दूसरे को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात एक सूचना मिलने पर पुुलिस ने रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान जब पुलिस ने दो संदिग्ध स्कूटी सवारों को आंता देखा तो उन्हे रूकने का इशारा किया गया। जिसपर बदमाशों द्वारा चेकिंग बैरियर पर न रुककर जंगल की तरफ भागे, पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशाों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने घेर कर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार दोनो बदमाश थाना रायपुर में दिनांक 11/3/25 को जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना मेें शामिल थे। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु जॉलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया है।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा व 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए है। मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का शातिर अपराधी है जिस पर कई मुकदमें दर्ज है। बदमाशो की पहचान साहिल पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व कामिल पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।