- राजपुर रोड पर लगा लम्बा जाम
देहरादून। आंगनवाडी कार्यकत्रियों का सीएम आवास कूच के दौरान राजपुर रोड पर लम्बा जाम लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। पुलिस ने उनको बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी इंद्रजीत कडाकोटी वहां पर पहुंचे और उन्होंने उनका ज्ञापन लिया।
आज यहां पूर्व निर्धारित कार्यव्रQम के तहत आंगनवाडी कार्यकत्रियां परेड ग्राउंड में एकत्रित हुई। जहां से उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। जब वह कनक चौक से सहकारी बाजार होते हुए राजपुर रोड पर पहुंचे तो वहां पर जाम लगना शुरू हो गया। आंगवाडी कार्यकत्रियों के सीएम आवास कूच के दौरान राजपुर रोड पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। जाम राजपुर रोड से घंटाघर चौक तक लगा रहा और गाडियां चलने की बजाय रेंगने लगी थी। जब वह दिलाराम चौक होते हुए हाथीबडकला चौकी के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस में तीखी नोंक झोंक हुई। जिसके बाद मौके पर मुख्यमंत्री आवास के अधिकारी इंद्रजीत कडाकोटी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनका ज्ञापन लिया। जिसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।