हरिद्वार। राज्य में कानून व्यवस्था कितनी चाक चौंबद है इसकी बानगी दिन रात सामने आ रही है। बीते रोज जहंा दिन दहाड़ों बदमाशों ने राजधानी के डोईवाला क्षेत्र में सशस्त्र डकैती की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं देर रात रूड़की क्षेत्र में सशस्त्र बदमाशों द्वारा राईस मिल कारोबारी के घर 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। रूड़की के भगवानपुर क्षेत्र में बीती रात पांच हथियारबंद बदमाशों द्वारा राईस मिल कारोबारी के यहंा धावा बोला गया। बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर वहंा लाखों के जेवरात व नगदी लूट ली गयी। जानकारी के अनुसार रूड़की के भगवानपुर क्षेत्र में अमन विहार कालोनी है। इस कालोनी में राईस मिल कारोबारी मुजाहिद का घर है। बीती रात लगभग डेढ़ बजे पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाश मुजाहिद के घर घुसे। मुजाहिद के अनुसार जैसे ही उन्हे घर में कुछ आहट हुई वह जाग गये। लेकिन तब तक बदमाशों ने उन्हे तथा परिजनों को तंमचे की नोक पर बंधक बना दिया। बताया कि बदमाश करीब आधा घंटे वहंा रूके, इस दौरान बदमाशों ने आलमारी, बैड व अन्य सामान खंगाले तथा वह लगभग 10 लाख के जेवरात व नगदी लूटकर फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद जब परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की तलाश में कम्बिग अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया। बहरहाल पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।