उत्तरकाशी। पुलिस ने चोरी के डेढ लाख रूपये के मंगलसूत्र के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत मेें जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को कोटी, कोटियाल गाँव उत्तरकाशी निवासी सूर्य प्रकाश भट्ट द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके घर से 23 ग्राम सोने का मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब डेढ लाख रूपये है को चोरी कर ले जाया गया है। मुकदमे के आधार पर कोतवाली पुलिस की एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा जनपद उत्तरकाशी के कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुई पूर्व कि चोरियों में संलिप्त लोगों एवं संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ एवं प्रयास कर गत दिवस रात्रि में तलाशी करते हुये सूरज मिश्रा पुत्र सत्येश्वर मिश्रा निवासी निकट पॉलिटेक्निक कॉलेज के नीचे बेसिक स्कूल को जाने वाला रास्ते के पास कोटियाल गांव उत्तरकाशी को जोशियाडा, लदाडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी किये मंगलसूत्र को टूटी हुई हालत में बरामद किया गया। पूछताछ करने पर बताया कि उसको कुछ पैसों की जरुरत थी। लगभग 10—15 दिन पहले रात के समय वहं कोटियाल गांव में एक मकान में गया तो उस मकान में एक दरवाजा हल्का खुला था। उसने चुपके से अंदर जाकर बक्से से मंगलसूत्र को चुरा लिया। बाद में उसने मंगलसूत्र में लगे अन्य काले मोतियों की माला को तोड़ कर कीमती सामान के टुकड़े एक पन्नी में रख दिये थे, जिन्हें वहं आज ं बेचने की फिराक में था। लेकिन बेचने से पहले ही पुलिस ने उसको पकड़ लिया। उसने बताया गया कि उसके द्वारा पहले भी जोशियाड़ा उप तहसील में चोरी की गयी थी, जहां से उसने कम्प्यूटर व नेट सेटर व अन्य सामान चुराए थे । उस समय भी पुलिस द्वारा उसको पकड़ लिया था,उस मुकदमें से संबंधित तारिख अभी कोर्ट में चल रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।