विकसित देश के लिए लगाई एकता दौड़

0
209

अब हर रोज हो रहा है भारत का नवनिर्माणः धामी
अधिकारी भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए काम करें

देहरादून। आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर देश भर में एकता की दौडोंं का आयोजन किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य के तहत अब देश को विकासशील देशों की श्रेणी से बाहर निकालने और विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा करने की दिशा में यह रन फार यूनिटी का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। जिससे उत्तराखंड राज्य भी अछूता नहीं है।
अपने निर्वाचन क्षेत्र चंपावत में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बच्चों के साथ इस दौड़ में भाग लिया तथा बच्चों को देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होकर काम करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वह एक भारत और श्रेष्ठ भारत के लिए काम करें। मुख्यमंत्री धामी ने आज बनवसा में एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई और खुद भी दौड़ लगाई। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो अभियान शुरू किया है हमें उनके मार्गदर्शन में काम करने की आवश्यकता है। भारत अब पहले वाला भारत नहीं है अब हर रोज एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। हम तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे हैं और सारा विश्व भारत के इस विकास को देख रहा है।
उधर आज सचिवालय में भी एकता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एसीएस राधा रतूड़ी द्वारा सभी अधिकारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अधिकारियों से राज हित और विकास को ध्यान में रखते हुए काम करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की अपील करते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर ही हम विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं और इस काम में प्रशासन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर हरिद्वार में भी आज नमामि गंगे घाट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हरिद्वार के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्थानीय लोगों को शपथ दिलाई कि वह अपने—अपने क्षेत्र में गंगा की सफाई के लिए काम करेंगे। उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई कि वह अपने क्षेत्र में न तो खुद गंगा किनारे गंदगी फैलाएंगे और न दूसरों को गंदगी फैलाने देंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सरकार के स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा एक भारत और श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर काम करें। इस अवसर पर राजधानी दून सहित अन्य तमाम शहरों में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here