बुध पूर्णिमा के मौके पर हर की पैड़ी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

0
170

हरिद्वार। बुद्धपूर्णिमा के दिन आज हर की पैड़ी पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। धर्मनगरी हरिद्वार में देश भर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
सनातन धर्म में वैशाख माह को श्री नारायण की भक्ति का उत्तम मास माना गया है, मान्यता है कि भगवान बुध विष्णु के अवतार है, बुध पूर्णिमा को भगवान बुध का जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर गंगा स्नान करने का बहुत महत्व बताया गया है यही वजह है कि देशभर से आए श्रद्धालुओं ने आज गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया, गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। जगह—जगह पुलिस की तैनाती की गई है, सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से स्नान का क्रम चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here