अब नशे में धुत शराबियों को घर तक छोड़कर आएंगे “बार” !

0
266

नई दिल्ली। शराबियों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बार की होगी। जल्द ही, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बार की होगी कि शराब के नशे में धुत ग्राहक गाड़ी न चलाएं। गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने मंगलवार को ये जानकारी दी। गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक नया मानदंड लागू करेगी। उनके मुताबिक, प्रमुख बार और शराब परोसने वाले रेस्तरां के पास टैक्सी खड़ी की जाएगी, ताकि नशे में धुत गेस्ट घर लौटने के लिए अपना खुद का वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा, “मैं संपर्क अधिकारियों से जहां भारी भीड़ होती है वहां के बार और रेस्तरां के मालिकों से बात करने के लिए कह रहा हूं। अगर ग्राहक नशे में है, तो बार मालिक की जिम्मेदारी है कि वह कैब बुक करके उन्हें घर भेज दे।” रिपोर्ट के मुताबिक, गोडिन्हो ने सोमवार को 11वें राज्य सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन के मौके पर कहा, नशे में धुत मेहमानों को टैक्सी से घर ले जाना होगा। वे अगले दिन अपनी कार ले जा सकते हैं। केवल उन मेहमानों को जो नशे में नहीं हैं उन्हें वाहन चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए। गोडिन्हो ने दुर्घटना दर में वृद्धि को सरकार के लिए चिंता का विषय बताते हुए कहा कि इसके कई कारण हैं लेकिन इसका प्रमुख कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना है। उन्होंने कहा, इसलिए, मैं नियम को लागू करना चाहता हूं। मंत्री ने कहा कि मुख्य रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की वजह से बेगुनाह और कानून का पालन करने वाले लोगों की जान जा रही है। इनके कारण वे लोग अपंग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह नियम पर्यटकों पर भी लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here