अब भाजपा को न महंगाई नजर आती है न लोगों की परेशानीः माहरा

0
198

साल में चौथी बार बढ़ने वाली है बिजली दरें
समय—काल, परिस्थितियां तय करती हैं दरेंः भटृ

देहरादून। बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की कार्यश्ौली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उसने जनता से वायदा तो किया था अच्छे दिन लाने का और बढ़ती महंगाई से जनता को निजात दिलाने का लेकिन अब भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाने में जुटी हुई है और उसे आम आदमी की मुश्किलों से कुछ लेना—देना नहीं रहा है।
करन माहरा का कहना है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार साल में चौथी बार बिजली की दरें बढ़ाने जा रही है। पहले से ही महंगाई की मार से बेहाल आम आदमी पर और कितना बोझ डाला जाएगा? सरकार इस पर विचार करने को तैयार नहीं है। बिजली और पेयजल के लिए अब 1 अप्रैल से फिर बढ़ोतरी होने जा रही है। उनका कहना है कि एक साल में तीन बार बिजली की दरें बढ़ाई जा चुकी हैं अब फिर बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी है वही अप्रैल से पानी के बिलों में भी 9 से 15 फीसदी तक की वृद्धि होने जा रही है। उनका कहना है कि जब सत्ता से बाहर थे तब भाजपा के नेता महंगाई के मुद्दे को लेकर खूब चिल्लाते थे लेकिन अब उनके राज में क्या हो रहा है? इस मुद्दे पर वह एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है।
माहरा का कहना है कि आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर हैं रसोई गैस सिलेंडर 11 सौ से अधिक का मिल रहा है। तमाम खाने पीने की वस्तुओं के दाम दो से तीन गुना बढ़ चुके हैं। मगर भाजपा को अब बढ़ती महंगाई नजर नहीं आ रही है और न लोगों की समस्याएं समझ आ रही है। उधर कांग्रेस की घेराबंदी का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि काल समय और परिस्थितियों के अनुसार ही कीमतें घटती और बढ़ती हैं। बिजली की दरें क्या होनी चाहिए और पानी की दरें क्या इसे तय करने के लिए आयोग बने हैं, वही तय करते हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए काग्रेस के नेताओं ने किसी न किसी मुद्दे पर कुछ न कुछ तो कहना ही है। उनका कहना है कि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here