पंचकुला। हरियाणा में एक चौंकाने वाली घटना में, पंचकुला के सेक्टर 20 में एक नाइट क्लब उस समय युद्ध के मैदान में बदल गया जब लोगों के एक समूह ने 23,000 रुपये के भोजन और शराब के बिल के विवाद पर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। रविवार तड़के हुए इस विवाद में लाठियां, तलवारें और घूंसे शामिल थे। विवाद इतना बढ़ गया कि एक 18 वर्षीय वेटर को घटनास्थल से भागने की कोशिश में लगभग 100 मीटर तक कार द्वारा घसीटा गया। यह हिंसक घटना वीडियो में कैद हो गई।