देहरादून। नशा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने कल देर रात भारी मात्रा में गांजा व हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार राज्य से गांजा लाकर उसे दून में सप्लाई किया करता था।
जानकारी के अनुसार कल देर रात थाना सेलाकुई पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी चैकनाकों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को केन्द्रीय मृदा संरक्षण संस्थान के समीप एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक किलो 244 ग्राम गांजा व गांजा बिक्री के 1970 रूपये की नगदी बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम अतर पाल सिंह बताया। बताया कि वह बिहार निवासी नरेश से गांजा खरीद कर सेलाकुई में मजदूरों व छात्रो को फुटकर दामो मे बेचता है। बहरहाल पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।