सनातन से साधा नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना

0
64
  • नड्डा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
  • संतों से मांगा जीत का आशीर्वाद

हरिद्वार। उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन आज धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माया मंदिर में पूजा अर्चना की और संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल और नेता सनातन पर टीका टिप्पणी करते हैं क्या उन्हें संतों का आशीर्वाद मिलना चाहिए।
उन्होने कहा कि उनकी सरकार द्वारा आस्था का सम्मान किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या और काशी का ही कायाकल्प नहीं किया गया है मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के जो पुनर्निर्माण का काम किया गया है, शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना की गई है, उत्तराखंड में मानस मंदिर माला अभियान का आगाज किया गया है जिसके तहत आदि कैलाश से लेकर जागेश्वर धाम तक कायाकल्प करने की योजना है। जो हमारी पार्टी की सात्विक विचारधारा की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यही नहीं जिस जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था उनका पुनर्निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने सऊदी अरब का जिक्र करते हुए कहा कि जहां पूजा पाठ वर्जित था हमारी सरकार के प्रयासों से भव्य मंदिर बन गया है।
उन्होंने कहा कि हम आस्था का सम्मान करने वाले लोग हैं वह चुनाव के दौरान मंदिर जाते हैं जनेऊ पहनते हैं जिन्हें यह भी नहीं पता कि जनेऊ इधर से पहनना जाता है या उधर से, आरती इधर से घुमाई जाती है या उधर से और वह सनातन पर टीका टिप्पणी करते हैं क्या ऐसे लोगों को संतों का आशीर्वाद मिलना चाहिए? उन्होंने कहा कि हम भारत से गुलामी की मानसिकता को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। देश की महिलाओं व गरीबों के बेहतर जीवन के लिए काम कर रहे हैं। हमारी सरकार उन शोषित व वंचित शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम कर रही है जो उत्पीड़न का शिकार हुए हैं और विपक्षी दल व नेता देश को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं। नड्डा ने हरिद्वार में आर्य नगर चौक से ऋषिकुल चौक तक रोड शो भी किया। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी जो जय श्री राम के नारे लगा रही थी।


योगी की उत्तराखंड में होगी पांच जनसभा

देहरादून। भाजपा के नेता व यूपी के सीएम धामी की इन दिनों भारी डिमांड है। सभी राज्यों में उन्हें चुनाव प्रचार के ऑफर मिल रहे हैं। योगी भाजपा के स्टार प्रचारक है उत्तराखंड में उनकी पांच जनसभाएं होंगी। जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को योगी हल्द्वानी में और 11 अप्रैल को किच्छा, हरिद्वार, रुड़की और श्रीनगर में जनसभाएं करेंगे। योगी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी के निवासी हैं तथा उनका उत्तराखंड की राजनीति में खासा दखल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here