देहरादून। नाबालिग से दुष्कर्म कर उसको गर्भवति बनाने व जान से मारने की धमकी देने के मामले मेें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुक्खुवाला निवासी महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि लसियाल चौक निवासी शकील मौहम्मद ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवति हो गयी जिसके बाद उक्त शकील मौहम्मद ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।